
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भेजे गए संदिग्ध पत्र और सफेद पाउडर भेजने के मामले में एमपी एटीएस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एमपी एटीएस ने साध्वी को ध’मकी भरा पत्र भेजने वाले डॉ. सैयद अब्दुल रहमान खान को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है।
एमपी एटीएस के अनुसार, डॉ. रहमान ने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक खत भेजा था। जिसमें जह’रीला पाउडर पाया गया था। इस पाउडर के एंथ्रेक्स होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, रसायन की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये खत अपने भाई और मां के नाम से लिखा था। अपने भाई और मां को आईएस’आईएस (ISIS) का सदस्य बताते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मा’रने की ध’मकी दी थी। नांदेड के जिला एसपी विजय कुमार ने बताया कि डॉ. रहमान ने इससे पहले भी अपने भाई और मां को फंसाने के लिए नांदेड के इतवारा पुलिस थाने मे लेटर भेजा था। वहीं, एमपी एटीएस ने मामले की जांच की और डॉ. रहमान को अपने साथ ले गई।
डॉ. सैयद अब्दुल रहमान नांदेड़ में एक क्लिनिक चलाता है। कुछ दिनों से आरोपी डॉक्टर का अपने भाई और मां से संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते डॉक्टर ने अपने भाई और मां को परेशान करने और डराने के लिए प्रज्ञा ठाकुर को एंथ्रेक्स से भरा खत भेजा और उसमें अपने भाई और मां का नाम डाल दिया।












