
देशभर में 50 से ज्यादा सिलसिलेवार ब’म ध’माकों के मामलों में दोषी डॉ। जलीस अंसारी उर्फ ‘डॉक्टर बॉ’म्ब’ गुरुवार सुबह से लापता है। वह पिछले 21 दिनों से अजमेर जेल (Ajmer Jail) से पैरोल पर बाहर आया था।
आ’तंकी डॉ. जलीस अंसारी की पैरोल अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही है और उसके ठीक पहले उसके रिश्तेदारों ने मुंबई के आग्रीपाडा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई है। जलीस अजमेर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
अंसारी के बेटे ने इस बारे में पुलिस को खबर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैरोल अवधि के दौरान अंसारी को रोजाना सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे के बीच आग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था। लेकिन वह गुरुवार को तय समय पर थाने नहीं पहुंचा। अधिकारी के अनुसार, दोपहर को अंसारी का 35 वर्षीय बेट जैद अंसारी पुलिस थाने पहुंचा और पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
‘डॉक्टर बॉ’म्ब’ पर आरोप
- मुंबई सीरियल धमा’कों का दोषी है
- SIMI और इंडियन मुजा’हिदीन जैसे आ’तंकी संगठनों से जुड़ा
- आ’तंकियों को ब’म बनाना सिखाता था
- जलीस अंसारी के लापता होने से सुरक्षा एजेंसियों सतर्क
- महाराष्ट्र ATS, मुंबई क्रा’इम ब्रांच समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां खोज में जुटी
- आ’तंकी जलीस अंसारी की तलाश में छापेमारी जारी












