हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 सेलिब्रिटी खिलाड़ियों के चुनावी जंग में उतरने की वजह से भी खास हो गया है । इस बार बीजेपी ने तीन खिलाड़ियों को पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतारा है। इनमें फीमेल रेसलर बबीता फोगट, हॉकी के दिग्गज कप्तान रहे संदीप सिंह और मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त का नाम शामिल है।
बरोद विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा। पहलवानी के दंगल में बड़ों-बड़ों को चित करने वाले योगेश्वर दत्त राजनीति के दंगल में हार गए। सोनीपत के गोहाना तहसील के भैंसवाल कलां के रहने वाले योगेश्वर का मुकाबला कांग्रेस की परंपरागत सीट पर आसान नहीं था। इस सीट में पिछले दो चुनावों में लगातार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा के सामने शुरुआती रुझानों में योगेश्वर दत्त आगे चल रहे थे, लेकिन जैस-जैसे राउंड बढ़ते गए वो कांग्रेस प्रत्याशी से पिछड़ते गए। आखिरकार कांग्रेस के गढ़ में श्री कृष्णा हुडा को कुल 50530 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल लोक दल के कपूर सिंह नरवाल को 45347 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं योगेश्वर दत्त को 16729 वोट मिले। 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल विजेता और 2013 में पद्मश्री से सम्मानित योगेश्वर दत्त डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन राजनीति के इस दंगल में उन्हें सफलता हासिल नहीं हो सकी।
बहुत का लोगों को इस बात की जानकारी होगी कुश्ती में देश का नाम रौशन करने वाले योगेश्वर ने भारतीय लीग के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया था। 2015 में कुश्ती लीग में उनके लिए जो बोली लगाई गई थी, वह 39.70 लाख रुपये की थी। जबकि ओलिम्पिक विनर और सिलिब्रिटी रेसलर सुशील कुमार के लिए उनसे कम 38.20 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी।