
नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के निजीकरण को लेकर कई बातें कही हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को कांत ने कहा कि रेलवे की इस पहल से देश में आधुनिक तकनीक पर आधारित ट्रेन चला सकेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी शामिल रहे. कांत ने बताया कि प्राइवेट कंपनियां रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेंगी. इससे भारतीय रेलवे (Indian Railway) और निवेशकों को भी फायदा होगा.
नीति आयोग के सीईओ ने कहा, ‘109 जगहों से शुरू होने वाली ट्रेनों पर विचार कर किया जा रहा है. यह 12 क्लस्टर्स में होगा और जिसमें कुल 151 ट्रेनें होंगी. इन्हें पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बिडिंग के जरिए लाया जाएगा. जिन रूट्स पर पैसेंजर्स डिमांड कम होगी, वहीं प्रीमियम पैसेंजर सर्विसेज की भी सुविधा दी जाएगी. सबसे पहले 12 प्राइवेट ट्रेनों को 2023 में शुरू कर दिया जाएगा. इसके अगले वित्त वर्ष में 45 ट्रेनें और शुरू की जाएंगी. शुरुआती टाइमलाइन के मुताबिक, 2027 तक सभी 151 ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा.’












