
भाजपा की नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट जब बालसमंद में अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची तो उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव के साथ हुई अनबन में उस सरकारी कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया । इस पूरे घटना की दो वीडियो वायरल हुई है एक वीडियो में सोनाली फोगाट उस कर्मचारी को थप्पड़ मार रही है तो दूसरे वीडियो में उस कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर रही हैं ।
दावा है कि बालसमंद अस्थाई मंडी में खड़े किसी शख्स ने इसे बनाया है। इसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के कर्मचारी को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं। इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद सेक्रेटरी बैठे-बैठे गिडग़ड़ाने लगा और सिर पकड़कर रोने लगा।
मामले में सोनाली फोगाट ने अपना पक्ष पेश करते हुए कहा है कि सुल्तान ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.पुलिस में शिकायत देने की बात भी वीडियो में कही। मगर बालसमंद चौकी इंचार्ज ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। मगर वीडियो के वायरल होते ही भाजपा नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।आसपास खड़े लोग सोनाली फोगाट का ही समर्थन करते नजर आ रहे थे। कर्मचारी तख्त पर बैठा-बैठा अपनी सफाई दे रहा था। पुलिस के पास इस घटना की सूचना जा चुकी है अब पूछताछ के बाद ही पता चलेगा की आखिर पूरी बात क्या है और क्या सच में सुल्तान ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट के बारे में अपमानजनक बातें कही थी या नहीं ।












