
अभी छपाक को लेकर विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि लोगों ने लक्स साबुन के एड से भी दीपिका को हटाने की मांग करने लगे । ट्वीटर पर आज दीपिका हटाओ लक्स बचाओ ट्रेंड कर रहा है ।
#दीपिकाहटाओ_LUXबचाओ ट्रेंड कर रहा है
बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुछ समय से चर्चा में दिख रही हैं।कभी वजह उनकी फिल्म छपाक होती है तो कभी उनका जेएनयू जाना। ऐसे में एक बार फिर दीपिका सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर #दीपिकाहटाओ_LUXबचाओ ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ब्यूटी सोप लक्स की ब्रांड एम्बेसडर हैं। सोशल मीडिया पर 13 जनवरी की सुबह से ही #दीपिकाहटाओ_LUXबचाओ ट्रेंड करने लगा है। वहीं बहुत सारे यूजर्स मीम शेयर कर रहे हैं और दीपिका को लक्स से हटाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि दीपिका पादुकोन जेएनयू में प्रदर्शन कर रहें छात्रों से मिलने पहुँची थी, और सारा बवाल उसी को लेकर हो गया ।












